प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज। नैनी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को पैरोकार मिल गए हैं। अब उनकी पैरवी भी तेज हो जाएगी। जेल में बंद आजीवन कारावास के कैदी और अंडर ट्रायल 66 कैदियों को सरकार और एनजीओ की मदद से वकील मुहैया कराया गया है।नैनी जेल में तीन हजार से अधिक कैदी व बंदी बंद है। अब जिला कारागार में अंडर ट्रायल बंदियों को शिफ्ट किया जा रहा है। जेल में ऐसे कई कैदी हैं, जिनके पास अपने मुकदमों की पैरवी के लिए कोई उपाय नहीं था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला विधिक प्राधिकरण और कई लॉ फर्म से जुड़ी एनजीओ इन कैदियों की मदद कर रही है। हत्या, दहेज हत्या, डकैती समेत अन्य आरोपों में आजीवन कारावास की सजा पाए कई कैदियों के पास कोई पैरोकार नहीं था। उनकी मदद के लिए सरकार की ओर से वकील मुहैया कराया गया है। अब इन कैदियों की ओर से अधिवक्ता आ...