भभुआ, फरवरी 7 -- स्वास्थ्य विभाग ने 90 अंक में कैमूर जिले को कुल 79.36 अंक दियाइंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पर जिले से हुई अच्छी रिर्पोटिंग भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) की रिर्पोटिंग में कैमूर जिला ने सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले से 6 जनवरी से 6 फरवरी तक भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने कैमूर को 90 में से 79.36 अंक दिया है। छह प्वाइंट पर मार्किंग की जाती है। अगर किसी बीमारी का संदिग्ध मरीज आता है, तो उसकी रिर्पोटिंग उक्त प्लेटफॉर्म पर करने के लिए पी फॉर्म कॉलम में की जाती है। इसमें कैमूर जिला ने 20 में 20 अंक प्राप्त किया है। यानी पी फॉर्म पर बेहतर काम हुआ। बिना देर किए ऐसे मरीज का सैंपल भेजने पर उसकी रिपोर्ट जब आती है, तो एल फॉर्म में हां या नहीं में जवाब ह...